Advertisement
27 May 2015

कनाडा के जंगलों में भीषण आग, 7000 लोग विस्थापित

गूगल

इलाके में मकानों और तेल रिफाइनरियों समेत व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के इस आग की चपेट में आने का खतरा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। जंगलों में आग 70 से अधिक जगहों पर लगी है और 1600 से अधिक दमकलकर्मी इसे बुझाने की कोशिश में लगे हैं। इनमें से 55 जगह आग रविवार को बिजली गिरने से लगी। इसके बाद से प्रांत में शिविर स्थलों और मकानों के पीछे आंगन में आग जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

प्रांत में 20 जगहों पर आग नियंत्रण से बाहर हो गई है। ऐसे में सरकार अमेरिका और मैक्सिको से मदद मांगने पर विचार कर रही है। अल्बर्टा के वानिकी मंत्री ओनील कार्लियर ने बताया कि आग घरों या तेल रिफाइनरियों के 20 किलोमीटर के दायरे तक पहुंच गई है। कोल लेक इलाके में सीनोवस और कनाडियन नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड तेल प्रतिष्ठानों से करीब 2000 कार्यकर्ताओं को बाहर निकाला गया है।

दरअसल 10000 हेक्टेयर के क्षेत्र में लगी आग ने सड़कों तक जाने के एकमात्र मार्ग को बाधित कर दिया है। हालांकि इनमें से किसी तेल प्रतिष्ठान के आग की चपेट में आने का खतरा नहीं है। अल्बर्टा में दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा हमारे दमकल कर्मियों को वहां पहुंचने और आग पर काबू पाने में समय लगेगा।

Advertisement

वबास्का के 4700 निवासियों को घर खाली करने के आदेश दिए गए हैं और स्लेव लेक के निकट 67 लोगों को एक आवासीय उपखंड छोड़कर जाना पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि मौसम इस सप्ताह भी गर्म और शुष्क रहेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कनाडा के जंगलों में आग, अल्बर्टा प्रांत, तेल रिफाइनरियों, अमेरिका, मैक्सिको, ओनील कार्लियर, कनाडियन नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड, Canadian forest fire, Alberta Province, oil refineries, US, Mexico, Onil Karliyr, Canadian Natural Resources Limited
OUTLOOK 27 May, 2015
Advertisement