Advertisement
20 February 2017

हिटलर का टेलीफोन 240,000 डॉलर से अधिक राशि में नीलाम

google

बैकेलाइट से बने, काले रंग के इस टेलीफोन को बाद में गहरे लाल रंग से पेंट किया गया था और इसमें हिटलर लिख दिया गया था। यह टेलीफोन हिटलर की हार के बाद वर्ष 1945 में बर्लिंन के एक बंकर से मिला था।

हालांकि टेलीफोन को नीलाम करने वाले अलेक्जेंडर हिस्टोरिकल ऑक्शन ने हिटलर के इस फोन को खरीदने वाले का नाम उजागर नहीं किया है, लेकिन इसकी कीमत 200,000 डॉलर से 300,000 डॉलर के बीच रहने का अनुमान जताया गया है। टेलीफोन की नीलामी के लिए शुरुआती बोली 1,00,000 डॉलर रखी गयी थी।

मैरीलैंड की कंपनी ने टेलीफोन समेत करीब हजारों चीजों की नीलामी की। इनमें चीनी मिट्टी से बने अल्सेशियन कुत्ते का एक शिल्प भी शामिल है जो 24,300 डॉलर में नीलाम हुआ। दोनों विजेताओं ने टेलीफोन के जरिये ही बोली लगाई। एएफपी

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: हिटलर, जर्मनी, फोन, नीलाम, auction, hitler, germany, telephone
OUTLOOK 20 February, 2017
Advertisement