Advertisement
02 May 2017

एनजीओ को लेकर एचआरडब्ल्यू ने भारत सरकार पर निशाना साधा

GOOGLE

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद सार्वभौमिक सामयिक समीक्षा की प्रक्रिया के तहत चार मई को जिनेवा में भारत के मानवाधिकार रिकॉर्ड की तीसरी समीक्षा करेगा। इससे पहले ह्यूमन राइट्स वॉच ने भारत सरकार की ओर से किए जा रहे एनजीओ और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार को दबाने के नियमों के दुरूपयोग को रेखांकित किया था।

दक्षिण एशिया में ह्यूमन राइट्स वॉच की निदेशक मीनाक्षी गांगुली ने कहा, “संयुक्त राष्ट्र की समीक्षा एक ऐसे समय पर होने जा रही है, जब भारत में लंबे समय से चली आ रही स्वतंत्रता के सामने गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं और आलोचकों पर लगातार हमले बोले जा रहे हैं।

गांगुली ने कहा, संयुक्त राष्ट के सदस्य देशों को इस बात पर खतरे की घंटी बजा देनी चाहिए कि भारत का गरीबों और कमजोरों की सुरक्षा के लिए शांतिपूर्ण विरोध के प्रति सम्मान का गौरवांवित इतिहास रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: HRW, UNO, NGO, INDIAN GOVERNMENT, भारत सरकार, एनजीओ, एचआरडब्ल्यू, यूएनओ, मानवाधिकार
OUTLOOK 02 May, 2017
Advertisement