Advertisement
25 July 2025

मौत से बत्तर सजा काट रहे इमरान खान, कहा- पाकिस्तान के इतिहास में सबसे कठोर...

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि वह देश के इतिहास में सबसे कठोर जेल सजा का सामना कर रहे हैं। 72 वर्षीय इमरान, जो कई मामलों में दोषी ठहराए गए हैं, अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं। अपने आधिकारिक ‘एक्स’ अकाउंट पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैं केवल संविधान के सम्मान और देश की सेवा के लिए इतिहास की सबसे कठिन जेल सजा काट रहा हूं।”

इमरान ने आरोप लगाया कि उन्हें उत्पीड़न और तानाशाही का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने दावा किया, “मुझे नहाने के लिए जो पानी दिया जाता है, वह इतना गंदा और दूषित है कि यह किसी भी इंसान के उपयोग के लायक नहीं है।” पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक ने कहा कि उनके परिवार द्वारा भेजी गई किताबें महीनों से रोकी गई हैं, और उन्हें टेलीविजन व अखबार जैसी सुविधाओं से भी वंचित किया गया है। उन्होंने बताया, “मैं पुरानी किताबें बार-बार पढ़कर समय बिता रहा था, लेकिन अब उन तक भी मेरी पहुंच बंद कर दी गई है।”

इमरान ने कहा कि पाकिस्तान के किसी भी नेता को इतने कठोर व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ा, जितना वह सह रहे हैं। उन्होंने अपनी स्थिति की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से की, जिन्हें भ्रष्टाचार के मामलों में दोषी होने के बावजूद जेल में तमाम सुविधाएं दी गई थीं। इमरान ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी, जो राजनीति से दूर और निर्दोष हैं, को भी जेल में अमानवीय परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि उनके सभी बुनियादी मानवाधिकारों का उल्लंघन किया जा रहा है और उन्हें सामान्य कैदियों को मिलने वाली न्यूनतम सुविधाएं भी नहीं दी जा रही हैं, जो कानून और जेल नियमावली के तहत हर कैदी का हक है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: harshest prison sentence, history of Pakistan, Imran Khan
OUTLOOK 25 July, 2025
Advertisement