Advertisement
29 October 2020

IAF पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारत के हमले के डर से रिहा किया: पाक सांसद अयाज सादिक

ANI

पाकिस्तानी सांसद ने दावा किया है कि इमरान सरकार ने भारत के हमले के डर की वजह से इंडियन एयरफोर्स पायलट अभिनंदन वर्थमान को अचानक रिहा कर दिया था। बीते साल फरवरी में भारतीय पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था।

पाकिस्तान के संसद सत्र के दौरान, पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) के नेता अयाज सादिक ने उस घटना को याद जब पीएमएल-एन और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सहित अन्य संसदीय नेताओं ने अभिनंदन को भारत के पाकिस्तान पर रात 9 बजे हमले के अल्टीमेटम के बाद रिहा कर दिया।

दूनिया न्यूज ने सादिक के हवाले से कहा, "मुझे याद है कि शाह महमूद कुरैशी उस बैठक में थे जिसमें इमरान खान ने भाग लेने से इनकार कर दिया था और सेनाध्यक्ष जनरल बाजवा कमरे में आए थे, उनके पैर काँप रहे थे और उनके पसीने बह रहे थे। भारत के पाकिस्तान पर 9 बजे हमला करने के अल्टीमेटम के बाद विदेश मंत्री ने कहा, इश्वर की खातिर अभिनंदन को जाने दो।" सादिक ने महत्वपूर्ण बैठक की घटनाओं को सुनाया। इसने आगे कहा कि विपक्ष ने अभिनंदन सहित सभी मुद्दों में सरकार का समर्थन किया है, लेकिन आगे इसका समर्थन नहीं कर पाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: IAF, Pilot Abhinandan, Pak Feared Indian Attack, Pak MP, अभिनंदन की रिहाई
OUTLOOK 29 October, 2020
Advertisement