Advertisement
09 May 2022

'अगर मैं संदिग्ध परिस्थितियों में मर जाता हूं तो...': ट्वीट कर एलन मस्क ने मचाई सनसनी

पिछले दिनों सोशल मीडिया के सबसे प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने वाले दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन ने सोमवार को अपने एक ट्वीट में रहस्यमय परिस्थितियों में मरने की बात कही। अपने विवादास्पद और कभी-कभी चौंकाने वाले ट्वीट्स के लिए पहचाने जाने वाले एलन मस्क हमेशा इंटरनेट पर चर्चा का विषय बने रहते हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने अपनी मौत से जुड़ी कोई बात कही है।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में उनका उनकी मौत से जुड़ा एक ट्वीट फिर चर्चा का केंद्र बना हुआ है। उनके इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर इसको लेकर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। 

बता दें कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा है, यह डील 44 बिलियन डॉलर में पूरी हुई है।

Advertisement

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर लिखा, "अगर मैं रहस्यमय परिस्थितियों में मर जाता हूं, तो बता दूं कि आप सबको जानकर बहुत अच्छा है।"

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ टेस्ला इंक के सीईओ हैं और उसके अलावा दो अन्य कंपनी, द बोरिंग कंपनी और स्पेस एक्स के हेड भी हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Elon Musk, creates sensation, tweeting, Social media, twitter
OUTLOOK 09 May, 2022
Advertisement