Advertisement
16 February 2021

11 देशाें में कोरोना का एक और नया स्ट्रेन आया सामने, ब्रिटेन और अमेरिका समेत ये देश हैं शामिल

Symbolic Image

ब्रिटेन और अमेरिका समेत 11 देशों में कोरोना वायरस के एक और नये स्ट्रेन (बी.1.525) का पता चला है। शोधकर्ताओं की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन , अमेरिका, नाइजीरिया, डेनमार्क, फ्रांस, बेल्जियम, स्पेन, कनाडा,आस्ट्रेलिया,घाना और जार्डन में इस नये स्ट्रेन के पाये जाने का खुलासा हुआ है। 

डेनमार्क में इस तरह के सर्वाधिक 35 मामले सामने आये हैं जबकि ब्रिटेन में अब तक 33, नाइजीरिया में 12 , अमेरिका में 10 और फ्रांस में पांच मामलों की पुष्टि हुई है।रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस का यह नया स्ट्रेन दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाये गये स्ट्रेन जैसा मालूम पड़ता है जो एंटीबॉडी के लिए अधिक प्रतिरोधी हो सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: In 11 countries, Another New Strain, Coronavirus, Britain, America
OUTLOOK 16 February, 2021
Advertisement