Advertisement
25 May 2016

गूगल भी करती है वित्‍तीय चोरी, पेरिस मुख्‍यालय में छापा

google

अंग्रेजी मीडिया में आई खबर के अनुसार गूगल के खिलाफ शिकायत करने वालों ने अपने बयान में कहा है कि गूगल आयरलैंड लिमिटेड फ्रांस में वित्तीय दायित्व निभाने में नाकाम रही है। मीडिया के मुताबिक़ फ्रांस के वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि टैक्स के भुगतान से जुड़े एक मामले में गूगल मुख्यालय पर छापे मारे गए हैं। सूत्रों के मुताबिक़ पेरिस में गूगल के अधिकारियों से पूछताछ की गई है। फ्रांस के मीडिया ने बताया कि छापे की कार्रवाई में करीब 100 अधिकारी शामिल है। छापे की कार्रवाई पर गूगल ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

उल्‍लेखनीय है कि फ्रांस, ब्रिटेन और कई देश शिकायत कर चुके हैं कि बड़ी डिजिटल कंपनियां उनके देश में मुनाफ़ा कमाती हैं लेकिन इन कंपनियों का टैक्स के भुगतान का आधार दूसरे देशों में होता है, जहां कॉर्पोरेट टैक्स दर काफ़ी कम होती है। फ्रांस के वित्त मंत्रालय ने मीडिया को बताया कि गूगल पर फ्रांस का 1.6 अरब पाउन्ड (करीब 160 अरब रुपए) बकाया है। ब्रिटेन में गूगल जनवरी में 18 करोड़ 97 लाख डॉलर चुकाने को तैयार हुई थी। अप्रैल में यूरोपीय संघ ने कहा था कि बड़ी कंपनियों को टैक्स के बारे में ज्‍यादा जानकारी मुहैया कराने के लिए मजबूर किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दुनिया, सर्च इंजन, गूगल, वित्‍तीय चोरी, पेरिस मुख्‍यालय, आयकर, छापे, world, france, net searching, google, income tax, raid, paris
OUTLOOK 25 May, 2016
Advertisement