Advertisement
24 May 2023

प्रधानमंत्री मोदी बोले, भारत-ऑस्ट्रेलिया के संबंध अब ‘टी-20 मोड’ में

ट्विटर/एएनआई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तेजी से बढ़ते संबंधों का वर्णन करने के लिए क्रिकेट की उपमा का इस्तेमाल करते हुए बुधवार को कहा कि यह अब ‘टी-20 मोड’ में प्रवेश कर चुका है।

मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज के साथ व्यापक वार्ता के बाद यह टिप्पणी की। वार्ता में भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और विस्तार देने पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने इस साल के अंत में भारत में होने वाले क्रिकेट विश्व कप प्रतियोगिता के लिए अल्बनीज और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों को भारत भी आमंत्रित किया।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री अल्बनीज की भारत यात्रा के दो महीने के भीतर ऑस्ट्रेलिया आया हूं। पिछले एक साल में यह हमारी छठवीं मुलाकात है। यह हमारे व्यापक संबंधों की गहराई, हमारे विचारों में तालमेल तथा हमारे सहयोग की परिपक्वता को दर्शाता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर क्रिकेट की भाषा में मैं कहूं, तो हमारे संबंध ‘टी-20 मोड’ में आ गए हैं।’’

Advertisement

अल्बनीज ने वार्षिक भारत-ऑस्ट्रेलिया शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मार्च में भारत की यात्रा की थी।

मोदी ने कहा, ‘‘मैं इस साल क्रिकेट विश्व कप के लिए प्रधानमंत्री अल्बनीज और सभी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों को भारत आने के लिए आमंत्रित कर रहा हूं। उस समय क्रिकेट के साथ-साथ आपको दिवाली की चमक-धमक भी देखने को मिलेगी।’’

मोदी ने अपने मीडिया संबोधन में कहा, ‘‘भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंध केवल हमारे दोनों देशों तक सीमित नहीं है। यह क्षेत्रीय स्थिरता, शांति और वैश्विक कल्याण से भी जुड़े हैं।’’ अल्बनीज ने भी दोनों देशों के बीच लगातार गहरे होते रिश्तों पर बात की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के पहले साल में मोदी से छह बार मिल चुका हूं। यह दिखाता है कि हम दोनों देशों के बीच संबंधों को गहरा करने को कितना महत्व देते हैं।’’

अल्बनीज ने कहा, ‘‘भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई समुदाय के योगदान के कारण ऑस्ट्रेलिया एक बेहतर स्थान है और हम अपने देशों के बीच अधिक गहरे संबंध देखना चाहते हैं।’’

प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए सोमवार से सिडनी में हैं। ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उन्होंने जापान और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा की थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India-Australia ties, 'T-20 mode', PM Narendra Modi
OUTLOOK 24 May, 2023
Advertisement