एलएसी पर तनाव के बीच मॉस्को में मिले भारत और चीन के विदेश मंत्री
लद्दाख में नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास भारत और चीन के बीच तनाव के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच आज रूस के मॉस्को शहर में मुलाकात हुुुई।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच हुई इस मुलाकात को सरहद पर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को कम करने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।
दोनों देशों के विदेश मंत्री इस समय शंघाई को-ऑपरेशन आर्गेनाइजेशन (एससीओ) की बैठक के सिलसिले में इस समय मॉस्को में हैं। इससे पहले दोनों देशों के रक्षा मंत्रियों के बीच भी मॉस्को में भेंट हो चुकी है।
बता दें कि विदेश मंत्री जयशंकर ने हाल ही में पूर्वी लद्दाख की स्थिति को ‘बहुत गंभीर' करार दिया था और कहा था कि ऐसे हालात में दोनों पक्षों के बीच राजनीतिक स्तर पर ‘बहुत बहुत गहन विचार-विमर्श' की आवश्यकता है। जयशंकर और वांग के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब बॉर्डर पर तनाव अपने चरम पर है। हाल ही में दोनों देशों ने एक-दूसरे पर टकराव के दौरान हवा में गोलियां चलाने का आरोप लगाया था।