Advertisement
17 October 2021

अफगानिस्तान संकट पर भारत की अहम बैठक अगले महीने, कई देशों को न्योता; NSA वार्ता में पाकिस्तान भी होगा शामिल

File Photo

काबुल सरीखे पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है। अब इसके दो महीने बाद भारत अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर क्षेत्रीय शक्तियों को शामिल करने की योजना पर काम कर रहा है। भारत नवंबर महीने में दिल्ली में अफगानिस्तान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है। इस बैठक में रूस और पाकिस्तान भी शामिल होगा।

गौरतलब है कि भारत ने रूसी राजधानी मॉस्को प्रारूप वार्ता में भाग लेने के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। इस बैठक में तालिबान भी शामिल होने जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर भारत ने अफगानिस्तान पर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की बैठक बुलाने का निर्णय लिया है, जिसमें पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया गया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि भारत ने अफगान मसले पर एनएसए बैठक के लिए चीन, ईरान, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान को भी आमंत्रित किया है। इस बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल करेंगे। इस बैठक में अफगानिस्तान में मानवीय संकट और मानवाधिकारों के मसले पर बातचीत होगी। 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, host in-person, NSA, Afghanistan, Pakistan, Taliban Terror
OUTLOOK 17 October, 2021
Advertisement