अधिक संरक्षणवादी हो रही दुनिया में भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौता सकारात्मक संकेत: ऋषि सुनक
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने शुक्रवार को कहा कि "अधिक संरक्षणवादी" होती जा रही दुनिया में भारत और ब्रिटेन जैसे देशों द्वारा एक "बड़े व्यापार समझौते" पर हस्ताक्षर करना दुनिया को "बहुत सकारात्मक संकेत" देता है।
सुनक ने ‘एनडीटीवी वर्ल्ड समिट’ में आयोजित एक संवाद सत्र में यह भी कहा कि हाल में व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होते देखना "बहुत अच्छा" लगा। उन्होंने कहा, ‘‘इस पर मैंने काम करना शुरू किया था, और मुझे खुशी है कि नई सरकार ने इसे पूरा किया।’’
उल्लेखनीय है कि जुलाई में भारत और ब्रिटेन ने एक द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते (Comprehensive Economic and Trade Agreement - CETA) पर हस्ताक्षर किए, जिसे दोनों देशों के दीर्घकालिक रणनीतिक साझेदारी में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
जब सुनक से इस समझौते और भारत-ब्रिटेन संबंधों के भविष्य को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा,“आज की दुनिया में जो तेज़ी से संरक्षणवादी होती जा रही है, ऐसे समय में भारत और ब्रिटेन जैसे दो बड़े लोकतंत्रों का व्यापार समझौता करना एक सकारात्मक संकेत है। यह व्यापारिक जगत, नागरिक समाज, सांस्कृतिक संगठनों और शैक्षणिक संस्थानों के लिए यह स्पष्ट करता है कि यह रिश्ता वास्तव में अहम है।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच इतिहास, संस्कृति, पारिवारिक संबंध और आर्थिक साझेदारी की मजबूत नींव है, जो दोनों देशों को गहराई से जोड़ती है।
ऋषि सुनक ने भावुक होकर कहा“भारत मेरे लिए सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर नहीं, बल्कि ब्रिटेन के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण देश है।”