10 August 2016
भारतीय ध्रुव के आईक्यू टेस्ट में 162 अंक, आइंस्टीन-हॉकिंग पीछे छूटे
बार्किंगसाइड के फुलवुड प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले ध्रुव ने कहा, “टेस्ट ज्यादा मुश्किल नहीं था, मगर इसे पूरा करने के लिए काफी कम समय दिया गया, जिससे थोड़ी मुश्किल हुई।” टेस्ट के दौरान ध्रुव को 150 सवाल का सामना करना था।
टेस्ट में वयस्कों के लिए अधिकतम स्कोर 161 और 18 से कम उम्र के बच्चों के लिए 162 है। बताया जाता है कि आइंस्टीन और हॉकिंग ने 160 अंक प्राप्त किए थे। 162 अंक पाने वाले ध्रुव एक बेहतरीन क्रिकेट और टेनिस प्लेयर भी हैंं और बड़े होकर रोबोटिक एक्सपर्ट बनना चाहते हैं।