Advertisement
05 April 2016

भारतीय राजपरिवार के आभूषणों की लंदन में नीलामी

गूगल

 

 

ब्रिटेन में रह रहा यह राजपरिवार अपनी पहचान उजागर नहीं करना चाहता है। यह परिवार 19 अप्रैल को अपने उन आभूषणों की नीलामी करेगा जो पीढियों से उसके पास हैं। इन आभूषणों में दक्षिण भारतीय विवाह संबंधी गले का हार या मंगा मलई, रत्न जड़ित कटार और पन्ना एवं हीरे जैसे अत्यंत कीमती रत्न जड़ित बेल्ट का बकल शामिल है।

Advertisement

 

बोनहाम्स में इस्लामी एवं भारतीय कला की विशेषग्य रक्मणि कुमारी राठौर ने कहा, यह अनमोल खजाना है। ये 18वीं और 19वीं सदी की शिल्पकला का शानदार नमूना है और यह नीलामी विरासत से जुड़ी उन वस्तुओं को खरीदने का शानदार अवसर मुहैया कराती है जो कभी भारतीय राजसी परिवार के पास थीं।

 

नीलामी घर ने एक बयान में कहा कि पन्नों और हीरों से अलंकृत मंगा मलई की अनुमानित कीमत 50,000 - 70000 पाउंड है। मुगल भारत का नमूना पेश करती कटार संभवत: राजस्थान में बनाई गई थी। इसकी अनुमानित कीमत 30,000 - 50,000 पाउंड है। दुर्लभ बेल्ट का बकल लगभग 18,000 - 25,000 पाउंड का है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय राजपरिवार, आभूषण, अंतरराष्ट्रीय नीलामी , हाउस बोनहाम्स इंडियन एंड इस्लामिक आर्ट सेल
OUTLOOK 05 April, 2016
Advertisement