Advertisement
03 December 2020

ईरान के परमाणु समझाैते पर नहीं होगी दोबारा बातचीत, विदेश मंत्री ने कही ये बात

File Photo

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने गुरुवार को कहा कि ईरान पर 2015 में हुए परमाणु समझौते पर कभी भी फिर से बातचीत नहीं होगी।

जरीफ ने मेड 2020 वर्चुअल सम्मेलन के दौरान कहा, “हम उस समझौते पर फिर से बातचीत नहीं करेंगे। सच यह है कि अमेरिका और यूरोपीय साझेदारों ने 20 और 10 वर्षों के प्रतिबंधों के साथ इस समझौते की शुरुआत की लेकिन ईरान ने कोई प्रतिबंध नहीं लगाया था। हमने बीच में 10 से कुछ अधिक वर्षों पर सहमति व्यक्त की। यह दो साल की बातचीत का नतीजा था। इस पर कभी भी दोबारा बातचीत नहीं होगी।"

उन्होंने कहा कि ईरान ने अपनी तरफ से कोई अधिक मांग नहीं की थी और हमने बीच में अपनी तरफ से 10 वर्ष या और अधिक समय के लिए भी सहमति दे दी थी। वह दो वर्षों की बातचीत का नतीजा था लेकिन कभी इस बारे में बातचीत नहीं करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Iran, nuclear deal, Foreign Minister, ईरान
OUTLOOK 03 December, 2020
Advertisement