Advertisement
16 May 2015

आईएस ने 23 सीरियाई नागरिकों की हत्या की

पीटीआाइ

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर यूमन राइट्स ने कहा कि यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल के पास शुक्रवार को आईएस आतंकवादियों की गोलीबारी में मारे गए 23 लोगों में नौ बच्चे भी शामिल थे। ऑब्जर्वेटरी के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, उत्तरी तदमोर में अमीरीये गांव में इस्लामिक स्टेट समूह ने 23 नागरिकों को गोली मार दी जिनमें नौ बच्चे भी शामिल थे।

अब्देल रहमान ने बताया कि मरने वालों में सरकारी कर्मचारियों के परिवार के सदस्य भी सामिल थे। यूनेस्को प्रमुख इरीना बोकोवा ने बताया कि ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी पल्मीरा के एक किलोमीटर के दायरे में घुस चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे विश्व संस्था बहुत चिंतित है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सीरिया, इस्लामिक स्टेट, चरमपंथी, सीरियाई लोगों की हत्या, ऑब्जर्वेटरी फॉर यूमन राइट्स, आतंकवाद, Syria, Islamic State, extremists, killing Syrian people, human Rights Observatory, terrorism
OUTLOOK 16 May, 2015
Advertisement