Advertisement
25 February 2016

फेसबुक और ट्विटर के प्रमुखों को इस्लामिक स्टेट से मिली धमकी

गूगल

दुनिया में तेजी से पैर पसारते जा रहे दुर्दांत आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और ट्विटर के सीईओ जैक डोरसी के एक वीडियो जारी कर जान से मारने की धमकी दी है। वीडियों में उनकी तस्वीरें गोलियों से छलनी की हुई दिखाई गई हैं। वीडियो में इन सोशल मीडिया वेबसाइटों के अपने मंचों पर आतंकवादी विषय वस्तुओं को ब्लाॅक करने की कोशिश की भी खिल्ली उड़ाई गई है। आईएस ने 25 मिनट के वीडियो में दावा किया है कि वे लोग सोशल मीडिया मंचों पर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले अकाउंटों को बंद करने की कोशिशों के खिलाफ पलटवार कर रहे हैं। वीडियो में टेक उद्यमियों को एक सीधी धमकी देते हुए उन्हें अमेरिकी धर्मयोद्धा सरकार का सहयोगी बताया गया है। जुकरबर्ग और डोरसी की तस्वीरें फुटेज में गोलियों से छलनी की हुई देखी जा सकती हैं। 

 

दि सन की खबर के मुताबिक वीडियो का शीर्षक फ्लेम्स आॅफ सपोर्टर्स है और इसे खुद को खिलाफत सेना के बेटे बताने वालों के समूह ने जारी किया है। इसमें दोनों लोगों को धमकी दी गई है। इसमें कहा गया है कि यदि आप एक अकाउंट बंद करोगे तो हम बदले में 10 खोलेंगे और जल्द ही आपका नामोनिशान मिटा दिया जाएगा। एक अन्य स्लाइड में उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने 10,000 फेसबुक अकाउंट, 150 फेसबुक ग्रुप और 5,000 से अधिक ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं। आईएसआईएस की आॅनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने वाले दो विद्वानों ने इस बात की पुष्टि की है कि वीडियो को कुछ सोशल मीडिया मंचों सहित आईएसआईएस के कई मंचों पर पोस्ट किया गया है। फेसबुक की एक प्रवक्ता ने इस हफ्ते की धमकी पर प्रतिक्रिया करने को कहे जाने पर फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया। वहीं, ट्विटर के एक प्रवक्ता ने आतंकवाद या हिंसक धमकी वाले अकाउंट को निलंबित करने की कंपनी की नीति को दोहराया।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: खतरनाक, आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट, फेसबुक, संस्थापक, मार्क जुकरबर्ग, ट्विटर, जैक डोरसी, धमकी, वीडियो, सोशल साइटों, आतंकवाद, ब्लॉक, लंदन, टेक उद्यमी, सीधी धमकी, अमेरिका, धर्मयोद्धा, दि सन, फ्लेम्स आॅफ सपोर्टर्स, खिलाफत सेना
OUTLOOK 25 February, 2016
Advertisement