Advertisement
22 June 2025

इजराइल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमले के बाद अपना हवाई क्षेत्र बंद करने की घोषणा की

इजराइल के हवाईअड्डा प्राधिकरण ने रविवार को कहा कि वह ईरान के परमाणु स्थलों पर अमेरिका के हमलों के मद्देनजर देश का हवाई क्षेत्र बंद कर रहा है।

प्राधिकरण ने कहा कि वह ‘हालिया घटनाक्रम के कारण’ हवाई यातायात बंद कर रहा है। हालांकि प्राधिकरण ने यह नहीं बताया कि यह कितने समय तक रहेगा।

अमेरिका ने रविवार तड़के ईरान के तीन परमाणु स्थलों पर हमले किए और ईरान के परमाणु कार्यक्रम को तबाह करने के मकसद से इजराइल की ओर से शुरू किए गए हमलों में शामिल हो गया।

Advertisement

इस बीच ईरान ने कहा कि इस्फहान, फोर्दो, नतांज और अन्य परमाणु प्रतिष्ठानों पर अमेरिका के हमले के बाद ‘विकिरण के कोई संकेत नहीं मिले’ हैं।

ईरान की सरकारी मीडिया ने देश के राष्ट्रीय परमाणु सुरक्षा प्रणाली केंद्र के बयान का हवाला देते हुए खबर दी है कि ‘विकिरण डिटेक्टर’ ने हमलों के बाद कोई रेडियोधर्मी उत्सर्जन नहीं पाया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Israel, airspace, US attack, Iran's nuclear sites
OUTLOOK 22 June, 2025
Advertisement