Advertisement
28 May 2015

विश्व बैंक प्रमुख ने की मोदी की तारीफ

 

 

 

Advertisement

विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम यॉन्ग किम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि दुनिया को ‘आपके जैसे और नेताओं की जरूरत है।’ किम ने प्रधानमंत्री को एक साल में गरीबी समाप्त करने के लिए उठाए गए दूरदृष्टि वाले कदमों के लिए बधाई दी।

विश्व बैंक प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘भारत में गरीबी समाप्त करने के लिए एक साल के दूरदृष्टि वाले कदमों के लिए बधाई। दुनिया को आप जैसे और नेताओं की जरूरत है।’ मोदी ने उनके इस संदेश पर धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने टि्वट किया, ‘जिम किम को धन्यवाद। हम सभी को दुनिया को रहने के लिए बेहतर स्थान बनाने को मिलकर काम करना होगा। विशेष रूप से गरीबी समाप्त करने के लिए।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जिम यॉन्ग किम, पीएम मोदी, विश्वबैंक, विश्वबैंक प्रमुख, पीएम मोदी की प्रशंसा, Jim Yong Kim, PM Modi, World Bank, World Bank chief, praised Modi PM
OUTLOOK 28 May, 2015
Advertisement