Advertisement
12 June 2018

अमेरिका-उ.कोरिया में हुआ करार, किम पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण के लिए राजी

ANI

लंबे समय तक चले विवाद के बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच दस्तावेज पर हस्ताक्षर हुए। जिसमें परमाणु हथियारों के खात्मे का अहम करार भी शामिल है। किम ने कहा कि लोगों को ये मुलाकात किसी साइंस फिक्शन फिल्म की तरह लग सकती है। ट्रंप और किम के बीच यह मुलाकात सिंगापुर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल सेंटोसा के एक होटल में हुई। इस बैठक का मक्सद द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाना और कोरियाई प्रायद्वीप में पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण रहा।


किम के साथ बातचीत के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा कि उनकी बातचीत अच्छी रही। अब दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेवल की बैठक चल रही है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप और उत्‍तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की बीच बैठक करीब 50 मिनट चली।

Advertisement


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के प्रमुख किम जोंग उन ने सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप में एक दूसरे से हाथ मिलाया और हंसकर बातचीत भी की। अमेरिका का कोई सिटिंग राष्ट्रपति पहली बार किसी उत्तर कोरियाई नेता से मिला है। वहीं, सत्ता संभालने के 7 साल बाद किम जोंग उन पहली बार इतनी लंबी विदेश यात्रा पर आए हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उम्मीद जताई कि यह शिखर वार्ता 'जबरदस्त कामयाबी' वाली होगी। ट्रंप ने कहा, “आगे हमारे रिश्ते बेहद शानदार होंगे। वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, हम बेहद अच्छी चर्चा करने वाले हैं और हमारे रिश्ते शानदार होंगे, इसमें मुझे कोई संदेह नहीं है।”

उत्तर कोरियाई नेता ने कहा कि सिंगापुर में आज हो रही बैठक की राह में कई 'रोड़े' थे। उन्होंने बताया, “हमने उन बाधाओं को पार किया और आज हम यहां हैं।”

माना जा रहा है कि ट्रंप और किम जोंग के बीच हो रही यह पहली शिखर वार्ता ट्रंप और किम के बीच कभी बेहद तल्ख रहे रिश्तों को भी बदलने वाली सिद्ध होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Us president Donald trump, north korea leader kim jong, Singapore, historical meeting, important things
OUTLOOK 12 June, 2018
Advertisement