Advertisement
15 June 2025

लद्दाख प्रतिनिधिमंडल ने सीतारमण से मुलाकात की, पर्यटन क्षेत्र के लिए विशेष राहत की मांग

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पर्यटकों के आगमन में भारी गिरावट से जूझ रहे पर्यटन क्षेत्र की कंपनियों समेत विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने यहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडलों ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पर्यटन और संबद्ध क्षेत्रों के लिए विशेष राहत की वकालत की। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रतिनिधिमंडलों ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट आवंटन बहाल करने की भी मांग की और अनुरोध किया कि बजट अनुमान और संशोधित अनुमान को सितंबर-अक्टूबर के बजाय दिसंबर तक के व्यय के आधार पर अंतिम रूप दिया जाए, ताकि क्षेत्र की वास्तविक खर्च क्षमता को दर्शाया जा सके।

अधिकारी ने बताया कि सीतारमण शनिवार को चार दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचीं। सीतारमण लेह पैलेस में ‘प्रकाश एवं ध्वनि प्रदर्शनी’ में शामिल हुईं तथा शांति स्तूप का दौरा किया। इसके अलावा, उन्होंने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन के नेतृत्व में विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की।

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडलों में ऑल लद्दाख ट्रैवल एंड ट्रेड अलायंस, ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन (एएलजीएचए), ऑल लद्दाख टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन (एएलटीओए), ऑल लद्दाख ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (एएलटीए), मर्चेंट एसोसिएशन, बाइकर एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन और पर्यटन से संबंधित अन्य निकायों के प्रमुख हितधारक भी शामिल थे।

लद्दाख के विभिन्न पर्यटन और व्यापार क्षेत्रों के प्रतिनिधिमंडल ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पर्यटकों की संख्या में आई उल्लेखनीय गिरावट पर बढ़ती चिंता को रेखांकित किया। हमले में 26 लोग मारे गए थे। वित्त मंत्री ने आश्वासन दिया कि इन मुद्दों पर उचित विचार-विमर्श किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ladakh delegation, Nirmala Sitharaman, Special relief, tourism sector
OUTLOOK 15 June, 2025
Advertisement