Advertisement
10 March 2025

ललित मोदी की बढ़ीं मुश्किलें, वानुआतु पीएम ने पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया

वानुआतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने नागरिकता आयोग को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व संस्थापक ललित मोदी को जारी पासपोर्ट रद्द करने का सोमवार को निर्देश देते हुए कहा कि ललित मोदी भगोड़ा है और अपने प्रत्यर्पण से बचने का प्रयास कर रहा है।

ललित मोदी ने सात मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट ‘सौंपने’ संबंधी अर्जी दी थी। सूचना है कि उसने दक्षिण प्रशांत द्वीपराष्ट्र वानुआतु की नागरिकता हासिल कर ली है। उसने 2010 में भारत छोड़ दिशा था और माना जाता है कि वह लंदन में रह रहा है।

नापत ने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह तुरंत कार्रवाई शुरू करें और ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करें। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में एक बयान जारी करते हुए कहा, "मैंने नागरिकता आयोग को ललित मोदी के वानुअतु पासपोर्ट को रद्द करने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने का आदेश दिया है। मुझे पिछले 24 घंटों में जानकारी मिली है कि इंटरपोल ने भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को दो बार खारिज कर दिया है, जिसमें मोदी पर अलर्ट नोटिस जारी करने की मांग की गई थी।"

Advertisement

प्रधानमंत्री नापत ने यह भी कहा कि ऐसा कोई भी अलर्ट ललित मोदी के नागरिकता आवेदन को खुद ब खुद खारिज कर देगा। इस मुद्दे के बारे में वानुअतु सरकार ने यह कदम उठाया है क्योंकि ललित मोदी के खिलाफ कई जांच चल रही हैं, और इंटरपोल द्वारा नोटिस जारी नहीं किए जाने के बाद उनकी नागरिकता के मामले पर पुनः विचार किया जा रहा है।

 

इससे पहले, शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है। उन्होंने यह भी बताया कि मोदी ने वानुअतु की नागरिकता हासिल कर ली है, और उनके खिलाफ मामले की जांच कानूनी प्रक्रिया के तहत जारी रहेगी।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Lalit Modi, Vanuatu PM, cancellation of passport
OUTLOOK 10 March, 2025
Advertisement