Advertisement
25 November 2024

राष्ट्रपति चुनाव में कड़े मुकाबले के बाद यामांडू को मिली जीत, वर्तमान राष्ट्रपति ने दी बधाई

उरुग्वे पर पिछले पांच वर्ष से सत्तारूढ़ गठबंधन के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार ने कांटे की टक्कर के बाद चुनाव में हार स्वीकार कर ली है।

राष्ट्रपति पद के चुनाव में वामपंथी उम्मीदवार यामांडू ओरसी से अत्यंत नजदीकी मुकाबले के बाद रूढ़ीवादी उम्मीदवार इवारो डेलगाडो ने रविवार को अपने समर्थकों से कहा, ‘‘दुख है कि चुनाव में हम हार गए लेकिन बिना किसी अपराध बोध के हम विजेता को बधाई दे सकते हैं।’’

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि कुल मतों में से आधे से अधिक मतों की गणना के बाद ओरसी को 7,84,523 मत प्राप्त हुए जबकि डेलगाडो को 7,71,434 मत प्राप्त हुए।

Advertisement

वाम गठबंधन ‘ब्रॉड फ्रंट’ ने ‘एक्स’ पर एक बयान जारी कर ओरसी को राष्ट्रपति घोषित किया।

पिछले महीने हुए राष्ट्रपति चुनाव में ‘कंजर्वेटिव’ दलों के सत्तारूढ़ गठबंधन और वाम एवं मध्यमार्गी दलों के विपक्षी गठबंधन के स्पष्ट बहुमत हासिल करने में नाकाम रहने के बाद रविवार को दूसरे दौर का मतदान कराया गया जिसमें ओरसी विजयी रहे।

इस चुनाव में गर्भपात का कानूनी अधिकार, समलैंगिक शादी और गांजा बिक्री अहम चुनावी मुद्दे बनकर उभरे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Leftist candidate, wins, Uruguay presidential election, close contest
OUTLOOK 25 November, 2024
Advertisement