Advertisement
18 May 2025

अवैध रूप से रह रहे भारतीयों को वापस भेजने में कानूनी प्रक्रिया का पालन होगा: बांग्लादेश

बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने शनिवार को कहा कि देश में अवैध रूप से रह रहे भारतीय नागरिकों को उचित राजनयिक माध्यमों से वापस भेजा जाएगा। समाचार एजेंसी बांग्लादेश संवाद संस्था (बीएसएस) के अनुसार, सलाहकार ने सतखीरा में तीसरी अस्थायी सीमा चौकी का उद्घाटन करने के बाद यह टिप्पणी की।

चौधरी ने दावा किया कि बांग्लादेश कूटनीति के माध्यम से मुद्दों को सुलझाने में विश्वास करता है। उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश ने हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानूनों और प्रोटोकॉल का पालन किया है।’

उन्होंने कहा, ‘विदेश मंत्रालय ने इस मामले में भारत को पहले ही पत्र लिखा है। विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार तथा रोहिंग्या मामलों पर मुख्य सलाहकार के उच्च प्रतिनिधि खलीलुर रहमान इस मुद्दे पर कूटनीतिक संवाद बनाए हुए हैं।’

Advertisement

उन्होंने कहा कि भारत को सूचित किया गया है कि यदि कोई बांग्लादेशी नागरिक भारत में अवैध रूप से रह रहा है तो उसे उचित माध्यम से वापस भेजा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, यदि कोई भारतीय नागरिक बिना अनुमति के बांग्लादेश में रहता पाया गया तो कानूनी प्रक्रियाओं के बाद उसे वापस भेजा जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Legal process, illegal Indians, Bangladesh
OUTLOOK 18 May, 2025
Advertisement