Advertisement
17 July 2025

इराक के शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग, 50 लोगों की मौत; कई घायल

ईराक के पूर्वी वासित प्रांत में स्थित एक मॉल में बुधवार को लगी भीषण आग में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय गवर्नर मोहम्मद अल-मैय्येह ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गवर्नर ने इस त्रासदी पर तीन दिनों के शोक की घोषणा की है। यह आग बुधवार को कुत कस्बे में लगी थी।

हादसा एक सुपरमार्केट और रेस्टोरेंट से शुरू हुआ, जब मॉल के भीतर बड़ी संख्या में लोग खरीदारी और भोजन कर रहे थे। यह आग इतनी तेजी से फैली कि लोग संभल भी नहीं पाए और देखते ही देखते पांच मंजिला इमारत लपटों में घिर गई।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो और तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इमारत के ऊपरी हिस्सों से धुएं का बड़ा गुबार उठ रहा है और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मॉल में सैकड़ों लोग मौजूद थे, जिनमें से कई अंदर ही फंसे रह गए। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन 50 लोगों की जान नहीं बचाई जा सकी।

Advertisement

वासित प्रांत के गवर्नर मोहम्मद अल-मायाही ने इराक की सरकारी समाचार एजेंसी INA को बताया कि आग काफी भयानक थी और इसकी चपेट में आने से अब तक लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि आग एक हाइपर मार्केट और रेस्टोरेंट से शुरू हुई थी, जहां लोग खाने-पीने और खरीदारी में व्यस्त थे। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि मॉल के सुरक्षा उपाय पर्याप्त नहीं थे।

गंभीर लापरवाही के आरोप में गवर्नर ने मॉल और इमारत के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है। हादसे की जांच जारी है और जांच की प्रारंभिक रिपोर्ट 48 घंटे के भीतर सार्वजनिक किए जाने की बात कही गई है। इस भीषण त्रासदी के चलते इराक सरकार ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार, जिस मॉल में आग लगी वह महज 5 दिन पहले ही आम जनता के लिए खोला गया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आग इमारत की पहली मंजिल से शुरू हुई थी और कुछ ही मिनटों में पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल पर दर्जनों एंबुलेंस और राहतकर्मी पहुंचे और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन बगदाद से 160 किलोमीटर दूर स्थित इस शहर का अस्पताल भी पूरी तरह भर चुका है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Massive fire, Iraq's shopping mall, 50 people killed; many injured
OUTLOOK 17 July, 2025
Advertisement