मिस्र ने दिखाई हिम्मत, चार दिनों में 88 आतंकियों को मार शहीदों को किया याद
समीर ने कहा कि पिछले चार दिनों में उत्तरी सिनाई में सेना की छापेमारी में ये आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों के 263 ठिकानों, 57 मकानों, आतंकी हमलों के लिए इस्तेमाल किए गए जाने वाले 10 वाहनों और पांच मोटरसाइकिलों को नष्ट कर दिया गया। समीर ने कहा कि संदिग्ध आतंकियों को छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया गया। ये छापेमारी मारटरज राइट :शहीद का अधिकार: नामक सर्वाधिक समग्र सैन्य अभियान के तीसरे चरण के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य सिनाई में मौजूद आतंकियों को उखाड़ फेंकना है। सुरक्षाकर्मियों ने 33 सुरक्षाकर्मियों की मौत की वजह बनने वाले अक्तूबर 2014 के एक हमले के जवाब में यह अभियान शुरू किया। इसी बीच चिकित्सा और सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रांत में एक बम को निष्क्रिय करने के प्रयास में सुरक्षा बलों के चार सदस्य मारे गए।
उत्तरी सिनाई में जनवरी 2011 की क्रांति के बाद से आतंकी कई हिंसक हमले करते रहे हैं। इस क्रांति में पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक को सत्ता से हटा दिया गया था। वर्ष 2013 में सेना द्वारा पूर्व इस्लामी राष्टपति मोहम्मद मुरसी को सत्ता से हटाए जाने के बाद से पुलिस और सेना को निशाना बनाकर किए जाने वाले हमलों में तेजी आई है। उसके बाद से अब तक 700 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।