Advertisement
14 April 2015

सौ प्रभावशाली लोगों में मोदी अौर केजरीवाल

पीटीआइ

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस साल की टाइम 100 पाठक रायशुमारी में सबसे आगे रहे। अंतिम गणना में 6.95 फीसदी वोट हासिल करके पुतिन ने शीर्ष स्थान के लिए दावा किया और रैपर गायक सीएल (दक्षिण कोरियाई लड़कियों के समूह 2एनई।) से बाजी मार ली।

पॉप जगत की सितारा लेडी गागा को 2.6 फीसदी, रिहाना को 1.9 फीसदी और टेलर स्विफ्ट को 1.8 फीसदी वोट मिले और वह शीर्ष पांच में जगह बनाने में सफल रहीं।दुनिया के 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की आधिकारिक सूची की घोषणा इस सप्ताह के आखिर में होगी।

टाइम के संपादक ने पाठकों से राजनीति, मनोरंजन, कारोबार, प्रौद्योगिकी, विग्यान, धर्म और अन्य क्षेत्रों के उन लोगों के लिए ऑनलाइन वोट देने को कहा था जिन्होंने बीते बरस दुनिया में उल्लेखनीय बदलाव लाया।

Advertisement

मोदी को हालांकि 0.6 फीसदी वोट ही मिले। उसमें से केवल 34 फीसदी लोगों ने भारत के प्रधानमंत्री के पक्ष में वोट दिया जबकि 66 फीसदी के वोट मोदी के खिलाफ रहे।

टाइम ने उन्हें ऐसा लोकप्रिय नेता बताया जिन्होंने पिछले साल भारत की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के संकल्प के साथ सत्ता हासिल की, प्रमुख आर्थिक सुधार किए, अमेरिका के साथ करीबी रिश्ते बहाल किए और पिछले साल अमेरिका के रॉक स्टार दौरे के बाद जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की मेजबानी की।

केजरीवाल को 0.5 फीसदी वोट मिले और 71 फीसदी मतदाताओं ने कहा कि उन्हें इस सूची में नहीं होना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टाइम पत्रिका, नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, सर्वाधिक प्रभावशाली लोग, ऑनलाइन रायशुमारी, व्लादिमीर पुतिन, लेडी गागा
OUTLOOK 14 April, 2015
Advertisement