स्वागत और विरोध के बीच इंग्लैंड पहुंचे पीएम मोदी
तीन दिवसीय ब्रिटेन दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लंदन पहुंच गए हैं। लंदन पहुंचने पर पीएम का जोरदार स्वागत किया गया। भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे से उत्साहित ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने एक ट्वीट कर पीएम मोदी का स्वागत किया। कैमरुन ने अपने ट्वीट में लिखा कि ब्रिटेन के भारतीय समुदाय की ओर से नरेंद्र मोदी आपका स्वागत है। वहीं हवाई अड्डे से जेम्स कोर्ट होटल पहुंचते ही पीएम मोदी के स्वागत में होटल के बाहर इकट्ठी हुई भीड़ ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। वहां पर पीएम ने सुरक्षा घेरा तोड़कर लोगों से हाथ भी मिलाया। हालांकि मोदी की तीन दिन की यात्रा शुरु होते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है। जानकारी के अनुसार असहिष्णुता के मुद्दे पर सौ से ज्यादा लेखकों ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। पत्र में लेखकों ने कैमरुन से भारत में अभिव्यक्ति की आजादी बचाए रखने के लिए मोदी पर दबाव बनाने की मांग की है। पत्र भेजने वालों में लेखक सलमान रुश्दी और मैगी गिब्सन जैसे नामचीन लेखक शामिल हैं।
तीन दिन की इस यात्रा के दौरान पीएम उद्योग जगत के लोगों से मुलाकात के साथ ब्रिटेन की महारानी के साथ लंच भी करेंगे। प्रधानमंत्री की इस यात्रा में दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होने की उम्मीद है। ये समझौते रक्षा, जलवायु परिवर्तन, नवेश के क्षेत्रों में होने की संभावना है। अपनी यात्रा में पीएम मोदी ब्रिटेन की संसद को भी संबोधित करेंगे। आज पीएम की दोपहर बाद 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कैमरून के साथ वार्ता का कार्यक्रम है। इस द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम फोरेन एंड कॉमनवेल्थ ऑफिस (एफसीओ) में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी पार्लियामेंट स्क्वैयर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कुछ देर वहां रूकेंगे। इसके बाद वह ब्रिटेन के सांसदों और फिर लंदन के गिल्डहॉल में लोगों को संबोधित करेंगे। कैमरून के साथ मोदी की वार्ता ब्रितानी प्रधानमंत्री के बकिंघमशायर स्थित चैकर्स वाले आवास में होगी। प्रधानमंत्री मोदी रात में वहीं ठहरेंगे।
मोदी शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारियों के साथ गोलमेज के लिए लंदन वापस जाएंगे जिसमें रॉल्स रॉयस और वोडाफोन जैसी प्रमुख ब्रितानी कंपनियों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार की दोपहर को महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ मध्याह्न भोजन करेंगे। इससे पहले रेड एरोज रॉयल एयर फोर्स (आरएएफ) की ऐरोबिक टीम बकिंघम पैलेस के ऊपर एक विशेष तिरंगा विमान परेड करेगी। महारानी के साथ भोजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तरी लंदन के वेम्बले स्टेडियम में भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में भाग लेंगे। वह ब्रिटेन की अपनी यात्रा के अंत में इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स में स्थित सोलिहुल में टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआवर लैंड रोवर (जेएलआर) फैक्ट्री का भी दौरा करेंगे। वह लंदन में अंबेडकर स्मारक का उद्घाटन करने के अलावा 12वीं सदी के दार्शनिक बसवेश्वर की नई प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इंगलैंड की अपनी यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए अंकारा रवाना हो जाएंगे।