21 July 2015
चीन में भी ‘नैतिक पुलिसिंग’
सरकारी अखबार पीपुल्स डेली ने आगाह करते हुए लिखा है, ‘भूमिगत मार्ग में चुंबन ले रहे हैं तो सावधान रहें। पुलिस आपसे पूछताछ कर सकती है।’ हाल ही में चीन के उत्तर पूर्वी लिओनिंग प्रांत के शेनयांग में भूमिगत मार्ग टेन में एक युवा जोड़े का चुंबन लेने और अंतरंग होते एक वीडियो वायरल हो गया था जिस पर नेट उपभोक्ताओं ने कड़ा विरोध जताया था। अखबार ने अपने वेब संस्करण में इस वीडियो से संबंधित तस्वीरें भी छापी हैं।
वीडियो और फोटो डालने वाले व्यक्ति ने लिखा, ‘क्या आप सार्वजनिक स्थलों पर थोड़ी शालीनता दिखा सकते हैं? आपके आसपास मौजूद बच्चों का क्या? शेनयांग पुलिस ने इस मामले में जांच कर उस जोड़े को तलाश रही है।