Advertisement
11 May 2015

मोरक्को का लड़ाकू विमान यमन में लापता

गूगल

यह विमान यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ सऊदी अरब के नेतृत्व में सुन्नी देशों के गठबंधन के हवाई हमले में हिस्सा ले रहा था। सरकारी समाचार एजेंसी एमएपी ने सोमवार को तड़के बताया कि उसका यह विमान रविवार शाम छह बजे के बाद से ही लापता है। एक अन्य विमान के पायलट ने बताया कि लापता हुए विमान के पायलट को उन्होंने नहीं देखा है और कहा कि इस संबंध में जांच की जा रही है।

खाड़ी के बाकी देशों के साथ मोरक्को की फौज यमन में बड़े भूभाग पर कब्जा कर चुके हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले में हिस्सा ले रही है। मोरक्को ने संयुक्त अरब अमीरात में छह एफ-16 लड़ाकू विमानों को तैनात किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मोरक्को, लड़ाकू विमान, सैन्य बल, यमन, सऊदी अरब, हूती विद्रोही, एमएपी, Morocco, combat aircraft, military forces, Yemen, Saudi Arabia, Huti rebel, MAP
OUTLOOK 11 May, 2015
Advertisement