Advertisement
01 May 2015

रॉ से जुड़े होने के आरोप में एमक्‍यूएम के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार

आउटलुक

पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि गुरुवार रात यहां गिरफ्तार किए गए एमक्यूएम के दो कार्यकर्ता भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के सदस्य थे और उन्हें भारत में प्रशिक्षित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक मलीर राव अनवर ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो आतंकववादी ताहिर उर्फ लाम्बा और मामा जुनैद मुत्तिहीदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) से संबद्ध हैं और इन्हें अतीत में प्रशिक्षण के लिए भारत भेजा गया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमक्यूएम एक आतंकी संगठन है और इसे प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। हमने अपने दावों को साबित करने के लिए साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं एमक्यूएम के वरिष्ठ नेता हैदर अब्बास रिजवी ने आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एमक्यूएम, पाकिस्तान, भारत, पाकिस्तान पुलिस, खुफिया एजेंसी रॉ, मलीर राव अनवर, ताहिर उर्फ लाम्बा, मामा जुनैद, मुत्तिहीदा, हैदर अब्बास रिजवी, MQM, Pakistan, India, Pakistan police, intelligence agency RAW, Mlir Rao Anwar Tahir alias Lamba, mama Junaid, Muthihida, Haider
OUTLOOK 01 May, 2015
Advertisement