Advertisement
13 May 2015

उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्री को दी मौत की सजा

पीटीआाइ

दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप के अनुसार राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी (एनआईएस) के उप निदेशक हान की-बियोम ने संसदीय समिति को बताया कि हजारों अधिकारियों ने योन को 30 अप्रैल को मौत की सजा दिए जाते देखा।

योनहाप के अनुसार योन को एक वर्ष से भी कम समय पहले पीपुल्स आर्मड फोर्से का मंत्री नियुक्त किया गया था लेकिन उसे औपचारिक सैन्य समारोहों में भुापकी लेते और कई मौकों पर किम जोंग-उन से बहस करते देखा गया था। हान ने समिति को बताया कि योन को गोला दागकर मौत की सजा दी गई। कई अपुष्ट रिपोर्टों का कहना है कि अधिकारी जब लोगों के सामने उदाहरण पेश करना चाहते हैं तो इस तरीके से मौत की सजा दी जाती है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, योन योंग-चोल, किम जोंग-उन, एंटी एयरक्राफ्ट फायर, मौत की सजा, South Korias, North Korea, Yon Yong - Chol, Kim Jong -un, anti-aircraft fire, death penalty
OUTLOOK 13 May, 2015
Advertisement