Advertisement
08 May 2016

हमला होने पर ही करेंगे परमाणु हथियार का इस्तेमाल: उत्तर कोरिया

गूगल

उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया द्वारा प्रसारित इस खबर में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया के शासक ने कहा है कि उनका देश किसी भी हाल में पहले परमाणु हथियार का उपयोग नहीं करेगा। पिछले 35 साल से अधिक समय में प्रथम वर्कर्स पार्टी सम्मेलन के लिए जुटे हजारों प्रतिनिधियों से बात करते हुए किम जोंग उन ने अर्थव्यवस्था को बेहतर करने और लोगों की जीवनशैली को उर्जावान बनाने के लिए एक नई पंचवर्षीय योजना की भी घोषणा की। सम्मेलन के दूसरे दिन उनकी कल की टिप्पणी इन बढ़ती चिंताओं के बीच आई है कि उत्तर कोरिया पांचवा परमाणु परीक्षण करने की कगार पर खड़ा है। किम ने परमाणु हथियार कार्यक्रम का बचाव करते हुए सम्मेलन के शुभारंभ पर उस शानदार और रोमांचकारी परीक्षण की सराहना की जिसके बारे में प्योंगयांग ने छह जनवरी को एक शक्तिशाली हाइडोजन बम होने का दावा किया था।

 

हालांकि, सम्मेलन में कल इस बात पर जोर दिया गया कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियार वाला एक जिम्मेदार देश है जिसका हथियार प्रतिरोध के लिए है। उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए के मुताबिक उन्होंने अपने भाषण में कहा, हमारा गणराज्य तब तक परमाणु हथियार का उपयोग नहीं करेगा जब तक कि इसकी संप्रभुता का अतिक्रमण परमाणु हथियार सम्पन्न कोई बैरी ताकत नहीं करता। किम ने यह संकल्प भी लिया कि प्योंगयांग अपने परमाणु अप्रसार के दायित्वों को पूरा करेगा और वैश्विक निरस्त्रीकरण पर जोर देगा। उत्तर कोरिया 2003 में परमाणु अप्रसार संधि से हट गया था और ऐसा करने वाला वह प्रथम हस्ताक्षरकर्ता देश था। प्योंगयांग का परमाणु हथियार सिद्धांत हमेशा ही आत्मरक्षा, प्रतिरोध और खतरे का जटिल मिश्रण रहा है।

Advertisement

 

साल 2006 में अपने प्रथम परमाणु परीक्षण के वक्त उत्तर कोरिया ने जोर देते हुए कहा था कि वह परमाणु हथियार का इस्तेमाल कभी नहीं करेगा। वहीं, जब उसने अप्रैल 2013 में उत्तर कोरिया कानून में अपने परमाणु कार्यक्रम को संहिताबद्ध किया तो उसमें कहा गया कि परमाणु हथियार का इस्तेमाल आक्रमण या किसी अन्य परमाणु शक्ति सम्पन्न शक्ति के हमले का प्रतिरोध करने के लिए किया जा सकेगा। हाल के बरसों में और जनवरी में इसके चौथे परीक्षण को लेकर खासतौर पर संयुक्त राष्ट्र के सख्त प्रतिबंध के मद्देनजर इसने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के खिलाफ बार-बार हमले की चेतावनी जारी की। किम के पिता और दिवंगत शासक किम जोंग इल की दिसंबर 2011 में मृत्यु होने के बाद उनके सत्ता संभालने के चार साल से अधिक समय के बाद पार्टी सम्मेलन को व्यापक रूप से किम की औपचारिक ताजपोशी के रूप में देखा जा रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर कोरिया, किम जोंग उन, सत्तारूढ़ पार्टी, परमाणु हथियार, जिम्मेदार राज्य, परमाणु अप्रसार, North Korea, nuclear weapons, Kim Jong-Un, ruling party congress, responsible, nuclear weapons state, no first-use policy, commitment to non-proliferation, first Workers'
OUTLOOK 08 May, 2016
Advertisement