Advertisement
17 February 2017

नेपाल के पूर्व पीएम का आरोप, भारत दक्षेस प्रक्रिया को कर रहा कमजोर

google

ओली ने सीपीएन-यूएमएल की पोलितब्यूरो की बैठक में दावा किया कि भारत बिम्सटेक और बांग्लादेश, भूटान,भारत, नेपाल पहल :बीबीआईएन: जैसे उप क्षेत्रीय गुटों को अधिक महत्व दे रहा है। उन्होंने कहा कि भारत का प्रयास है कि दक्षेस शिखर सम्मेलन नहीं होने पाए और नेपाल ने भारत के इस प्रयासों को रोकने के लिए कुछ भी नहीं किया है।

ओली ने 10 पन्नों वाले राजनीतिक दस्तावेज में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच गतिरोध और बांग्लादेश के प्रति भारत की नीतियों के कारण दक्षेस कमजोर हुआ है। से

गौरतलब है कि ओली के कार्यकाल में ही नेपाल चीन ट्रांजिट और परिवहन समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत, नेपाल, दक्षेस, ओली, पीएम मोदी, india, pm modi, Nepal, Pakistan, Bangladesh
OUTLOOK 17 February, 2017
Advertisement