Advertisement
14 January 2016

पूर्व नेपाल नरेश ने एक दशक से नहीं दिया बिजली का बिल

गूगल

सरकारी कंपनी नेपाल बिजली प्राधिकरण ने बताया है कि नेपाल के आखिरी राजा ने नागार्जुन महल के बिजली बिल का भुगतान 10 साल और छह महीने से नहीं किया है। बिजली बिल की राशि अब हर्जाना मिलाकर करीब 70 लाख रूपये (70 हजार डॉलर) हो चुकी है। साल 2008 में नारायण हिति राज महल से निकलने के बाद से ज्ञानेंद्र शाह काठमांडो से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित नागार्जुन महल में रह रहे हैं। नागार्जुन महल में जाने के बाद से वह इस संपत्ति के बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।

नेपाल बिजली प्राधिकरण के सहायक निदेशक मुकुंद मन चित्रकार के अनुसार नागार्जुन महल के कर्मचारियों ने बकाया बिजली बिल को लेकर भेजे गए किसी भी पत्र को स्वीकार करने से मना कर दिया। कर्मचारियों के पत्र लेने से इंकार करने के बाद बिजली प्राधिकरण ने काठमांडो में पूर्व नरेश के एक और आवास निर्मल निवास का दरवाजा खटखटाया। ज्ञानेंद्र के निजी सचिव सागर राज तिमिलसेना ने प्राधिकरण के अधिकारियों से कहा कि यह देनदारी प्रधानमंत्री कार्यालय के तहत आती है।

साल 2008 तक सभी महलों के सारे बिलों का भुगतान प्रधानमंत्री कार्यालय करता था। बिजली अधिनियम के अनुसार दो महीने तक बिल का भुगतान नहीं करने पर संबंधित उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया जाता है और अगर छह महीने तक बिल का भुगतान नहीं होता तो फिर तीन पीढि़यों तक संपत्ति की बिक्री पर रोक लग जाती है। हालांकि पूर्व नरेश के खिलाफ ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नेपाल, पूर्व नरेश, ज्ञानेंद्र शाह, महल, बिजली बिल, भुगतान, जुर्माना, बकाया, सरकारी कंपनी, नेपाल बिजली प्राधिकरण, नागार्जुन महल, नारायण हिति राज महल
OUTLOOK 14 January, 2016
Advertisement