दुनिया भर में नए कोरोना मरीज फिर एक लाख से ज्यादा, कुल केस 59 लाख
दुनिया भर में कोरोना के नए मरीजों की संख्या करीब एक सप्ताह स्थिर रहने के बाद फिर से बढ़ती दिख रही है। एक सप्ताह बाद विश्व स्तर पर नए मरीजों की संख्या एक लाख के बार निकल गई है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार गत दिवस 1,16,304 नए मरीज मिले। अब तक कुल मरीजों की संख्या 59,05,292 हो गई है। जबकि 362,023 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में मरीजों की संख्या 17,68,461 और मरने वालों की संख्या 1,03,330 हो गई है।
अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1 लाख के पार
अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख तीन हजार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं, ये आंकड़ा दुनिया में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों में सबसे ज़्यादा है। अमेरिका में कुल 1,768,461 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
ब्राजील में 25 हजार से ज्यादा मौतें
ब्राज़ील में बुधवार को कोरोना से मरने वालों की संख्या 25 हज़ार के पार पहुंच गई। ब्राज़ील के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में ब्राज़ील में 1,086 मौतों की पुष्टि हुई है। जबकि बीते 24 घंटे में संक्रमण के 20,599 नए मामले सामने आए हैं।
खाड़ी देशों में दो लाख से अधिक मामले
खाड़ी देशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख के पार पहुंच गए हैं। खाड़ी देश जिसमें क़तर, कुवैत, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और ओमान शामिल हैं, वहां संक्रमण के मामले बढ़कर दो लाख के पार पहुंच गए हैं। मगर खाड़ी देशों में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले सऊदी अरब और संयुक्त ने अब अपने यहां लॉकडाउन के प्रतिबंधों में ढील देनी शुरू कर दी है।
बांग्लादेश के अस्पताल में आग, 5 कोरोना मरीज़ों की मौत
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में यूनाइटेड हॉस्पिटल लिमिटेड में लगी आग से कोविड19 के 5 मरीज़ों की मौत हो गई है। मृतकों में में चार पुरुष हैं और एक महिला। हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
कोविड19 की वजह से जान गंवाने वालों की याद में स्पेन में 10 दिन के शोक की घोषणा की गई है। स्पेन में कोविड19 के कारण अभी तक 27 हज़ार से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इन 27 हज़ार लोगों की याद में स्पेन में 5 जून तक के लिए राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है।
रूस ने ब्रिक्स सम्मेलन टाला
रूस ने अपने एक बयान मे ब्रिक्स सम्मेलन को फिलहाल टालने का ऐलान किया है। यह सम्मेलन इस साल जुलाई महीने में सेंट पीटर्सबर्ग में होने वाला था। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण तमाम आयोजन या तो रद्द हो गए हैं या पिर उन्हें टाल दिया गया है और अब उनमें ब्रिक्स सम्मेलन का भी नाम शामिल हो गया है।
डब्ल्यूएचओ ने बनाया नया फउंडेशन
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने विश्व स्वास्थ्य संगठन फ़ाउंडेशन की घोषणा की है। यह क़ानूनी रूप से एक बिल्क]ल अलग निकाय है, जिसका उद्देश्य संगठन के डोनर-बेस (दाता-आधार) को और विस्तार देना है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उन अटकलों को ख़ारिज किया है जिसमें कहा जा रहा था कि इस फ़ाउंडेशन का निर्माण अमेरिकी रुख़ के प्रतिक्रिया के तौर पर किया गया है।