Advertisement
22 July 2021

भारत के 13 राज्यों में कोरोना का प्रकोप, दुनियाभर में एक हफ्ते में बढ़े 12% मरीज

एपी

पिछले कई दिनों से भारत समेत पूरे विश्व में कोरोना महामारी के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। भारत में रोजाना मिलने वाले नए कोरोना मामले 40 हजार के आस-पास बने हुए हैं। वहीं, विश्व में पिछले हफ्ते कोरोना के 34 लाख नए मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस बात की जानकारी दी है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के 3.4 मिलियन से अधिक नए मामले सामने आए, जो कि इससे पिछले सप्ताह की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी का कहना है कि मौतों की संख्या में लगातार गिरावट जारी है। पिछले सप्ताह दुनियाभर में कोरोना से लगभग 57,000 लोगों की मौत हुई थी। 

कोविड-19 मामलों में सबसे अधिक वृद्धि पश्चिमी प्रशांत (वेस्टर्न पैसिफिक) और यूरोपीय देशों में हुई है। डब्ल्यूएचओ ने पिछले हफ्ते कहा था कि कोरोना के सबसे ज्यादा मामले इंडोनेशिया, ब्रिटेन, ब्राजील, भारत और अमेरिका में थे।

 

Advertisement

इधर, अमेरिका की सेंटर फॉर ग्लोबल डेवलपमेंट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का आंकड़ा 34 लाख से 49 लाख के बीच हो सकता है। संस्था ने जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डेटा जुटाया है। उसके मुताबिक, कोरोना से बने हालात भारत की आजादी और बंटवारे के बाद सबसे बड़ी मानवीय त्रासदी है।

 

भारत की बात करें तो कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुए एक सीरो सर्वे (राष्ट्रव्यापी सर्वेक्षण) के मुताबिक करीब 40 करोड़ लोगों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा रहा है। इस सर्वे में यह भी कहा गया कि 6 साल से अधिक आयु वाली देश की आबादी के दो तिहाई हिस्से में सार्स-सीओवी-2 एंटीबॉडी पाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक देश की एक तिहाई आबादी में यह एंटीबॉडी नहीं है, जिसका मतलब है कि करीब 40 करोड़ लोगों को अब भी कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा है।

महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर के तमाम राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां दैनिक मामलों की दर ऊंची है। वहीं, केरल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर पूर्व के 8 राज्यों में सक्रिय मामलों बढ़ोतरी देखी गई है। चिंता का विषय ये है कि महीने की शुरुआत में इनमें से कई राज्यों में संक्रमण दर काफी कम हो गई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे केस बढ़ने लगे हैं।

पिछले 24 घंटे में इन राज्यों में मिले सबसे ज्यादा केस

केरल- 17,481

महाराष्ट्र- 8,159

आंध्र प्रदेश- 2,527

ओडिशा- 1,927

तमिलनाडु- 1,891

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 41,383 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 507 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना के 38,652 मरीज ठीक हुए हैं।

कुल मामले: 3,12,57,720

कुल ठीक हो चुके मरीज: 3,04,29,339

सक्रिय मामले: 4,09,394

कुल मौतें: 4,18,987  

वैक्सीनेशन का आंकड़ा: 41,78,51,151

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: New Covid-19 cases, deaths, spread of variants, rise, WHO
OUTLOOK 22 July, 2021
Advertisement