Advertisement
27 June 2015

भारतीय उच्चायुक्त की पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप

गूगल

 

एनजेड रेडियो वेबसाइट ने कहा है कि पुलिस ने थापर और उनकी पत्नी शर्मिला का साक्षात्कार लेने से मना कर दिया। पुलिस ने कहा कि जिस कर्मचारी ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था वह मई में ही भारत वापस चला गया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित एक शेफ था। वेलिंगटन में राजनायिक के आवास से एक रात वह 20 किलोमीटर पैदल चला गया जहां पर उसे परेशान स्थिति में देखा गया। उसे पुलिस थाना ले जाया गया और उसके बाद कई रातें उसने वेलिंगटन रैन बसेरे में रात गुजारीं । उसने आरोप लगाया कि उसे गुलाम बनाकर रखा गया और शर्मिला ने उसे प्रताड़ित किया ।  विदेश और व्यापार मंत्रालय (एमएफएटी) ने कहा कि उसे जानकारी है कि थापर न्यूजीलैंड छोड़ने की तैयार में है।

 

Advertisement

न्यूजीलैंड हेराल्ड के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की है कि  एमएफएटी को मालूम है कि कर्मचारी ने उच्चायोग में अपने साथ व्यवहार को लेकर न्यूजीलैंड पुलिस को बताया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: न्यूजीलैंड, रवि थापर, प्रताड़ना, new zealand, ravi thaper
OUTLOOK 27 June, 2015
Advertisement