ऑकलैंड में कोविड के प्रकोप के बाद न्यूजीलैंड पीएम जशिंदा अर्डेन ने अक्टूबर तक टाला आम चुनाव
कोरोना वायरस का असर न्यूजीलैंड में दोबारा देखने को मिल रहा है। यहां दूसरी बार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए आम चुनाव को चार हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। इसका ऐलान न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जशिंदा अर्डेन ने किया।
न्यूजीलैंड में अब 17 अक्टूबर के बाद ही आम चुनाव हो सकेंगे। हालांकि प्रधानमंत्री अर्डेन ने इससे आगे चुनाव की तारीख बढ़ाने की संभावना से इनकार किया है। देश में कोरोना वायरस के दोबारा संक्रमण के बाद चुनाव की तारीख टालने का निर्णय किया गया है।
अर्डेन ने कहा, 17 अक्टूबर तक पार्टियों को अपनी तैयारी करने का अच्छा वक्त मिल जाएगा। इससे पहले न्यूजीलैंड में 19 सितंबर को आम चुनाव की तारीख तय थी।
प्रधानमंत्री अर्डेन ने कहा कि उन्होंने गवर्नर जनरल को चुनाव की नई तारीख तय करने के लिए कहा है। अर्डेन के मुताबिक अक्टूबर के बाद वे इसे नहीं टालना चाहतीं। अर्डेन ने कहा, हम सब लोग समान परिस्थिति से जूझ रहे हैं, सब लोग एक तरह के माहौल में कैंपेन कर रहे हैं।
ऑकलैंड में कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आने के बाद प्रधानमंत्री के सामने चुनाव की तारीख टालने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं था। इससे पहले 102 दिनों तक न्यूजीलैंड में कोरोना के कोई मामले सामने नहीं आए। यहां तक कि प्रधानमंत्री ने कोरोना से मुक्त होने की घोषणा भी कर दी थी, लेकिन महामारी का दौर दूसरी बार यहां लौट आया है। न्यूजीलैंड के उप प्रधानमंत्री विंस्टन पीटर्स ने रविवार को चुनाव में देरी होने की बात कही थी।