Advertisement
08 October 2021

भारत-ब्रिटेन तकरार खत्म, कोविशील्ड की दोनों डोज लिए भारतीयों को अब नहीं होना होगा क्वारंटीन

कोविड रोधी वैक्सीन के प्रमाणन संबंधी विवाद को समाप्त करते हुए ब्रिटेन ने गुरुवार को ऐलान किया कि कोविशील्ड की दोनों खुराक ले चुके भारतीयों को अब 11 अक्टूबर से ब्रिटेन पहुंचने पर क्वारंटीन में रहने की आवश्यकता नहीं होगी।

भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने कहा, ''ब्रिटेन जाने वाले ऐसे भारतीय यात्रियों के लिए 11 अक्टूबर से क्वारंटीन में रहने की आवश्यकता नहीं होगी जिन्हें कोविशील्ड या ब्रिटेन द्वारा अनुमोदित किसी अन्य टीके की दोनों खुराक लगी हैं। पिछले महीने के दौरान करीबी सहयोग के लिए भारत सरकार को धन्यवाद।''

अपने नए यात्रा दिशा-निर्देशों में ब्रिटेन ने कहा कि ''लाल सूची'' 7 देशों तक सीमित हो जाएगी और 37 नए देशों तथा क्षेत्रों के टीकाकरण के प्रमाण को मान्यता दी जाएगी।

Advertisement

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, ब्रिटिश सरकार ने भारत, दक्षिण अफ्रीका और तुर्की समेत विश्व भर के 37 देशों और क्षेत्रों के लिए टीकाकरण आगमन प्रणाली का विस्तार किया है।

भारत ने इससे पहले कहा था कि वह टीका प्रमाणन विवाद का समाधान खोजने को लेकर आशान्वित है, जिसके कुछ घंटे बाद यह ऐलान हुआ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत ब्रिटेन तकरार, ब्रिटेन, कोविशील्ड, क्वारंटीन, UK, quarantine Covishield, indian
OUTLOOK 08 October, 2021
Advertisement