Advertisement
04 April 2015

शिखर सम्मेलन में मिलेंगे ओबामा और कास्त्रो

गूगल

हवाना और वाशिंगटन के बीच ऐतिहासिक मेलजोल के बाद दोनों नेता पहली बार एक दूसरे से बातचीत करेंगे।

अमेरिकी विदेश विभाग की अधिकारी रोबर्टा जैकब्सन ने ब्रुकिंग इंस्टिट्यूट में कल कहा,  राष्ट्रपति ओबामा ने जब शिखर सम्मेलन में भाग लेने का निर्णय लिया तब वह स्पष्ट रूप से जानते थे कि क्यूबा को भी इस सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है और दोनों के बीच बातचीत होगी।

हालांकि उन्होंने दोनों नेताओं के बीच किसी प्रकार की संभावित बैठक की प्रकृति के बारे में अटकलें लगाने से इनकार कर दिया। उन्होंने साथ ही कहा कि ओबामा ने केवल पनामा के नेता जुआन कार्लोस वारेला के साथ बैठक की पुष्टि की है।

Advertisement

रोबर्टा ने कहा,  राष्टपति वारेला के अलावा किसी अन्य के साथ राष्ट्रपति की द्विपक्षीय बैठक का कार्यक्रम निर्धारित नहीं हुआ है। इसलिए मुझे नहीं पता कि यह बातचीत किस प्रकार की होगी। लेकिन स्पष्ट रूप से उन्होंने पहले ही फोन पर बात की है और तब से निचले स्तर पर काफी वार्ता हुई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओबामा, कास्त्रो, अमेरिका, क्यूबा, दुनिया
OUTLOOK 04 April, 2015
Advertisement