Advertisement
19 January 2017

ओबामा ने विदाई से पहले दिया संदेश : सब ठीक होगा

google

ओबामा ने व्हाइट हाउस में अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन के समापन पर कहा, मेरा मानना है कि सब ठीक होगा। उन्होंने कहा, हमें इसके लिए केवल लड़ना होगा, इसके लिए काम करना होगा और इसके हल्के में नहीं लेना होगा।

ओबामा ने कहा कि उन्होंने उनके बाद राष्‍टपति पद संभालने वाले ट्रंप को अपने सुझाव दे दिए हैं। ट्रंप 20 जनवरी को राष्‍टपति के रूप में कार्यभार संभालेंगे। ओबामा ने नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति के साथ अपनी वार्ता का जिक्र करते हुए कहा,  मैंने विदेशी एवं घरेलू संबंधी निश्चित मामलों पर अपनी सर्वश्रेष्ठ सलाह दी है।

उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि मेरी कई पहलों एवं देश को जिस दिशा में ले जाने की आवश्यकता है, उसे लेकर मेरी सोच के कुछ पहलुओं के विरोध में चुनाव जीतने के बाद यही उचित होगा कि वह अपनी सोच एवं मूल्यों के साथ आगे बढ़ें। ओबामा ने कहा कि वह अब लेखन को अपनी प्राथमिकता बनाना चाहेंगे और अपनी बेटियों एवं पत्नी मिशेल ओबामा के साथ समय व्यतीत करना चाहेंगे। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओबामा, अमेरिका, विदाई, डोनाल्‍ड ट्रंप, obama, farewell, America, president
OUTLOOK 19 January, 2017
Advertisement