ओबामा ने किया मोदी को फोन, जलवायु समझौते पर चर्चा
ओबामा ने पेरिस में चल रहे जलवायु सम्मेलन यानी सीओपी-21 पर चर्चा करने के लिए पीएम मोदी को फोन किया। मोदी ने बातचीत के दौरान कैलिफोर्निया में हुई गोलीबारी की घटना पर दुख भी व्यक्त किया। व्हाइट हाउस ने कल फोन पर हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए कहा, दोनों नेताओं ने इस हफ्ते जलवायु परिवर्तन पर मजबूत समझौता हासिल करने के प्रति अपनी निजी प्रतिबद्धता और सफल परिणाम के लिए हमारे देशों के मिलकर काम करने पर जोर दिया। एक दिन पहले ओबामा ने ब्राजील के अपने समकक्ष से बात की थी।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति पेरिस में हो रहे घटनाक्रमों पर करीब से नजर रखे हुए हैं जहां 180 से अधिक देश जलवायु परिवर्तन पर एक समझौते पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। ओबामा पेरिस में मौजूद अपनी टीम से वार्ता के बारे में नियमित तौर पर जानकारी ले रहे हैं। इससे पहले ओबामा ने पिछले हफ्ते पेरिस में जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी से मुलाकात की थी।