Advertisement
16 February 2022

ओआईसी पर जमकर बरसा भारत, 'धर्म संसद' और 'हिजाब विवाद' पर की थी टिप्पणी

भारत ने अपने खिलाफ ‘प्रेरित’ टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि निहित स्वार्थ के लिए ओआईसी का गलत इस्तेमाल किया जाना जारी है। टिप्पणी के एक दिन बाद भारत ने समूह पर ‘सांप्रदायिक मानसिकता’ रखने का आरोप लगाया।

बता दें कि एक दिन पहले ओआईसी ने हरिद्वार में नफरत वाले भाषण और कर्नाटक में ड्रेस विवाद को लेकर चिंता जाहिर की थी। ओआईसी महासचिव की ओर से जारी बयान में सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं के उत्पीड़न की कथित खबरों पर भी चिंता जताई गई थी।

ओआईसी के बयान के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत के विरुद्ध अपने नापाक प्रचार को आगे बढ़ाने और निहित स्वार्थ के लिए ओआईसी का ‘दुरुपयोग’ जारी है। उन्होंने कहा कि भारत से संबंधित मामले में ओआईसी के सचिवालय की ओर से एक और प्रेरित और भ्रामक बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि ओआईसी सचिवालय की सांप्रदायिक मानसिकता उसे वास्तविकता के उचित मूल्यांकन की इजाजत नहीं देती।

Advertisement

बागची ने कहा कि इससे घाटा सिर्फ ओआईसी की प्रतिष्ठा को पहुंचा है। बागची ने यह भी कहा कि भारत में संवैधानिक ढांचे और लोकतांत्रिक लोकाचार के अनुरूप ऐसे मसलों को हल किया जाता है। उन्होंने कहा कि जो लोग भारत को अच्छी तरह जानते हैं उन्हें वास्तविकता के बारे में उचित समझ होगी।

बता दें कि एक दिन पहले कर्नाटक के कुछ स्कूलों में ड्रेस विवाद को लेकर ओआईसी के महासचिव ने भारत से एक बार फिर मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा, संरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ओआईसी, धर्म संसद, हिजाब विवाद, भारत, इस्लामिक सहयोग संगठन, OIC, India
OUTLOOK 16 February, 2022
Advertisement