Advertisement
02 April 2016

तीन देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव सऊदी अरब पहुंचे पीएम मोदी

पीटीआई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की अपनी पहली यात्रा पर आज रियाद पहुंचे। पीएम मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम पड़ाव सऊदी अरब में दो दिन ठहरेंगे। प्रवास के दौरान मोदी और सऊदी नेतृत्व के बीच होने वाली वार्ताओं में आतंकवाद और कट्टरवाद के खतरों से निपटने का विषय प्रमुख रहेगा। सऊदी अरब इस्लाम का आध्यात्मिक स्थल माना जाता है जिसने हाल ही में आतंकवाद खासकर आईएसआईएस के खिलाफ लड़ने के लिए 34 मुस्लिम देशों का एक बड़ा गठबंधन बनाया है।

 

विश्व के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में से एक सउदी अरब के साथ भारत के संबंध पिछले दो दशकों में काफी प्रगाढ़ हुए हैं। उर्जा संबंधों पर आधारित इन रिश्तों को अब खरीदार और बेचने वाले से आगे बढ़कर संयुक्त उद्यमों, रिफाइनरियों तथा तेल क्षेत्र में निवेश की ओर विकसित करने के प्रयास होंगे। इस संदर्भ में मोदी इस खाड़ी देश में तेल एवं गैस उत्खनन में भारतीय कंपनियों की भागीदारी को और गहरा करने का प्रयास करेंगे। कच्चे तेल के दामों में कमी के कारण सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था इन दिनों मंदी के दौर से गुजर रहा है। सऊदी अरब के पाकिस्तान के साथ बहुत नजदीकी संबंध हैं और भारत, पाकिस्तान आधारित आतंकी समूहों द्वारा किए जाने वाले हमलों के विषय को भी सऊदी नेतृत्व के समक्ष उठा सकता है। पीएम मोदी,  सऊदी अरब जाने वाले चौथे प्रधानमंत्री है। इससे पहले 2010 में मनमोहन सिंह, 1982 में इंदिरा गांधी और 1956 में जवाहर लाल नेहरू यहां आए थे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, तेल की प्रचुरता वाला देश, सऊदी अरब, दो दिवसीय यात्रा, रियाद, सामरिक भागीदारी, सुरक्षा, आतंकवाद, इस्लाम, आध्यात्मिक स्थल
OUTLOOK 02 April, 2016
Advertisement