सऊदी अरब के अस्पताल में आग, 31 की मौत
दक्षिणी सऊदी अरब के एक अस्पताल में यह आग लगी। घटना के बारे में सऊदी अरब की नागरिक रक्षा एजेंसी ने ट्विटर के जरिये जानकारी दी कि आग दक्षिणी सऊदी अरब स्थित जजान जनरल हॉस्पिटल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) और जच्चा-बच्चा केंद्र में लगी। अपने ट्वीट में एजेंसी ने कहा, जजान अस्पताल हादसे पर अब काबू पा लिया गया है और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए नागरिक रक्षा एजेंसी की 21 टीमों को लगाया गया था।
अलरियाद दैनिक अखबार ने नागरिक रक्षा प्रवक्ता के हवाले से बताया कि एजेंसी को तड़के दो बजे (भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े चार बजे) आग लगने की सूचना मिली। अगस्त में देश के पूर्वी प्रांत में तेल कंपनी सउदी अरामको के आवासीय परिसर में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई थी और 259 अन्य लोग झुलस गए थे। उस घटना के बारे में नागरिक रक्षा एजेंसी ने बताया था कि आग भूमिगत पार्किंग में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी थी जहां 130 कारें खड़ी थीं। इस साल सऊदी अरब को कई बड़ी दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा जिनमें हजारों लोगों की जानें गई हैं। इन घटनाओं में इसी साल सितंबर में हज के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 2400 और क्रेन हादसे में 111 लोगों की मौत हो जान गई थी।