पाकिस्तान ने संघर्ष विराम खत्म होने के बाद हमले किए: अफगानिस्तान
पाकिस्तान की सेना ने दो दिवसीय संघर्ष विराम खत्म होने के कुछ घंटे बाद दक्षिण-पूर्वी अफगानिस्तान में हमले किए हैं। एक अफगान पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस प्रवक्ता मोहम्मदुल्लाह अमीनी माविया ने बताया कि बम विस्फोट दक्षिण-पूर्वी पक्तिका प्रांत और पाकिस्तान सीमा से सटे दो अन्य इलाकों में हुए, जिसमें खानदार गांव में एक आम नागरिक के घर पर किया गया हमला भी शामिल है।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हवाई हमलों में देश के अरगुन और बरमाल जिलों के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया। इससे बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए. घायलों में छह महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। शुरुआती हमलों के कुछ ही देर बाद और हवाई हमले किए गए। इनमें आम लोगों के घरों को निशाना बनाया गया। रिपोर्ट के अनुसार इस दूसरे दौर के हमलों में हताहतों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। अफगानिस्तान ने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।
एक प्रांतीय अस्पताल अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर न्यूज एजेंसी एएफपी को बताया कि हमलों में दस नागरिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एएफपी को बताया कि एक टूर्नामेंट के लिए इस क्षेत्र में मौजूद तीन खिलाड़ी भी मारे गए। बोर्ड ने यह भी कहा कि वह अगले महीने पाकिस्तान के साथ होने वाली आगामी त्रिकोणीय टी20 सीरीज से भी हट रहा है।
#UPDATE Pakistan launched strikes on Afghan soil late Friday, killing at least 10 people and breaking a ceasefire that had brought two days of calm to the border, officials told AFP.https://t.co/qfbmvJR139 pic.twitter.com/LU0yn6jfJr
— AFP News Agency (@AFP) October 17, 2025
ये घातक हमले दोनों देशों के बीच कई दिनों से जारी सीमा पार झड़पों के बाद हुए 48 घंटे के युद्धविराम समझौते के बीच हुए हैं। इससे पहले पाकिस्तान ने तनाव कम करने और सीमा पार हिंसा को रोकने के उद्देश्य से चल रही दोहा वार्ता के अंत तक युद्धविराम को बढ़ाने का आह्वान किया था।