Advertisement
18 March 2025

प्रधानमंत्री ने पॉडकास्ट में दिया कश्मीर पर बयान तो भड़का पाकिस्तान, मोदी की टिप्पणी को बताया ‘भ्रामक और एकतरफा’

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक पॉडकास्ट में जम्मू-कश्मीर पर की गई टिप्पणी को ‘भ्रामक और एकतरफा’ बताकर खारिज कर दिया।

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ साक्षात्कार के दौरान कहा, “भारत की तरफ से शांति के हर प्रयास का जवाब पाकिस्तान ने शत्रुता और विश्वासघात से दिया।’’

उन्होंने उम्मीद जताई कि द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए पड़ोसी मुल्क के शीर्ष नेताओं को सद्बुद्धि आए।

Advertisement

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने मोदी की टिप्पणी के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के उत्तर में एक बयान जारी किया और उनके दावों को खारिज कर दिया। बयान के अनुसार, ‘ये टिप्पणियां भ्रामक और एकतरफा हैं।’

बयान में कहा गया कि इन टिप्पणियों में जानबूझकर जम्मू- कश्मीर के विवाद को नजरअंदाज किया गया है, जो पिछले सात दशकों से अनसुलझा है, जबकि भारत ने संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को यह आश्वासन दिया था कि इस विवाद को हल किया जाएगा, लेकिन अब तक इसे हल नहीं किया गया है।

 

पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तानी धरती पर समस्या पैदा करने में शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan, PM Narendra Modi, Kashmir, podcast, PM Narendra Modi's comment, 'misleading and one-sided'
OUTLOOK 18 March, 2025
Advertisement