Advertisement
28 March 2018

अमेरिका दौरे पर गए PAK पीएम के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, पाकिस्तान में रोष

ANI

निजी यात्रा पर अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ा। इस दौरान पाक पीएम की एयरपोर्ट पर आम नागरिक की तरह कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई। अमेरिका के साथ कड़वे होते रिश्ते के बीच सामने आई इस घटना की पाकिस्तानी मीडिया ने कड़ी आलोचना की है।

पाकिस्तान में रोष

बताया जा रहा है कि यह पहला वाकया है जब किसी देश के प्रधानमंत्री को इस तरह अपमानजनक वाकये से गुजरना पड़ा। अब्बासी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। वीडियो वायरल होने पर पाकिस्तान में रोष देखा जा रहा है। पाक चैनलों ने इस वीडियो को प्रमुखता से दिखाया।

Advertisement

वीडियो में दिखा ऐसा

वीडियो में जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर पीएम अब्बासी को कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए देखा जा रहा है। ट्रंप सरकार पाक में बढ़ते आतंकवाद को देखते हुए वहां के नागरिकों पर वीजा बैन लगाने पर भी विचार कर रही है। वीडियो में पीएम अब्बासी अपनी टी-शर्ट टक करते और बेल्ट लगाते साफ नजर आ रहे हैं। चेकिंग के बाद उन्हें बैग और कोट लेकर सिक्यॉरिटी चेक से बाहर निकलते हुए देखा गया। इन दृश्यों को पाकिस्तानी मीडिया ने 'भारी शर्मिन्दगी' करार दिया है।

यहां देखें वीडियो

 

बीमार बहन से मिलने गए थे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमेरिका गए थे। हालांकि इस दौरान वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले। पाक मीडिया कह रहा है कि निजी यात्रा पर भी ऐसी चेकिंग होना देश की बेइज्जती है। पाकिस्तानी टीवी एंकर का कहना है कि देश के पीएम के पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है और ऐसे में निजी दौरे जैसी कोई चीज नहीं होती है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Pakistan PM Shahid Khaqan Abbasi, frisked, during security procedure, at JFK airport, New York, Pak media
OUTLOOK 28 March, 2018
Advertisement