अमेरिका दौरे पर गए PAK पीएम के कपड़े उतरवाकर ली गई तलाशी, पाकिस्तान में रोष
निजी यात्रा पर अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से होकर गुजरना पड़ा। इस दौरान पाक पीएम की एयरपोर्ट पर आम नागरिक की तरह कपड़े उतरवाकर चेकिंग की गई। अमेरिका के साथ कड़वे होते रिश्ते के बीच सामने आई इस घटना की पाकिस्तानी मीडिया ने कड़ी आलोचना की है।
Pakistan PM Shahid Khaqan Abbasi frisked during security procedure at JFK airport in New York: Pak media #USA pic.twitter.com/u1NuG0bnNl
— ANI (@ANI) March 28, 2018
पाकिस्तान में रोष
बताया जा रहा है कि यह पहला वाकया है जब किसी देश के प्रधानमंत्री को इस तरह अपमानजनक वाकये से गुजरना पड़ा। अब्बासी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। वीडियो वायरल होने पर पाकिस्तान में रोष देखा जा रहा है। पाक चैनलों ने इस वीडियो को प्रमुखता से दिखाया।
वीडियो में दिखा ऐसा
वीडियो में जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट पर पीएम अब्बासी को कपड़े उतारकर चेकिंग करवाते हुए देखा जा रहा है। ट्रंप सरकार पाक में बढ़ते आतंकवाद को देखते हुए वहां के नागरिकों पर वीजा बैन लगाने पर भी विचार कर रही है। वीडियो में पीएम अब्बासी अपनी टी-शर्ट टक करते और बेल्ट लगाते साफ नजर आ रहे हैं। चेकिंग के बाद उन्हें बैग और कोट लेकर सिक्यॉरिटी चेक से बाहर निकलते हुए देखा गया। इन दृश्यों को पाकिस्तानी मीडिया ने 'भारी शर्मिन्दगी' करार दिया है।
यहां देखें वीडियो
SHAHID KHAQAN ABBASI'S PRIVATE VISIT TO USA TO BEG NRO FOR NAWAZ SHARIF. PUT HIS OWN SELF RESPECT AND COUNTRY'S RESPECT ON pic.twitter.com/GOQtCeumFH
— Syed Shahid Hussain (@shussain1849) March 25, 2018
बीमार बहन से मिलने गए थे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम अब्बासी पिछले हफ्ते अपनी बीमार बहन से मिलने के लिए निजी दौरे पर अमेरिका गए थे। हालांकि इस दौरान वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस से भी मिले। पाक मीडिया कह रहा है कि निजी यात्रा पर भी ऐसी चेकिंग होना देश की बेइज्जती है। पाकिस्तानी टीवी एंकर का कहना है कि देश के पीएम के पास डिप्लोमैटिक पासपोर्ट है और ऐसे में निजी दौरे जैसी कोई चीज नहीं होती है।