संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मामला, भारत ने कहा, 'टेररिस्तान'
शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र की महासभा को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खकान अब्बासी ने संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारत प्रशासित कश्मीर का मुद्दा उठाया। समाचार एजेंसी एएन आई के मुताबिक, न्यू यॉर्क में चल रहे संयुक्त राष्ट्र के 72वें अधिवेशन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्बासी ने कहा कि विश्व समुदाय को कश्मीर समस्या का हल निकालना चाहिए।
#WATCH Pakistan PM Shahid Khaqan Abbasi speaks at UN General Assembly in New York https://t.co/cF4uEivtxM
— ANI (@ANI) 21 September 2017
साथ ही अब्बासी ने कश्मीर में भारतीय सेना और कश्मीरी आवाम के बीच चल रहे संघर्ष का मुद्दा भी उठाया। अब्बासी ने कहा, ''भारतीय सेना भारत प्रशासित कश्मीर की जनता पर पैलेट गन का इस्तेमाल कर रही है, इसका शिकार हजारों कश्मीरी और बच्चे हो रहे हैं।''
उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के महासचिव और मानवाधिकार आयोग के उच्चायुक्त को भारत प्रशासित कश्मीर में हो रहे मानवाधिकार उल्लंघनों की जांच करनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
भारत ने किया पलटवार
वहीं संयुक्त राष्ट्र आम सभा में भारत ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के दावों पर पलटवार करते हुए कहा है कि पाकिस्तान किसी भी किस्म की गलतफहमी न पाले। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और रहेगा। पाकिस्तान आतंकियों का गढ़ है। दुनिया को मानवाधिकार का ज्ञान पाकिस्तान से नहीं चाहिए।
#WATCH: India hits out at Pakistan calling it 'Terroristan'-with a flourishing industry producing & exporting global terrorism #UN #Geneva pic.twitter.com/nmFlvBeVM1
— ANI (@ANI) 22 September 2017
यूएन में भारत की सचिव ईनम गंभीर ने पाकिस्तान को टेररिस्तान करार देते हुए कहा कि वह लगातार आतंकियों को पनाह दे रहा है। आतंक को पैदा कर रहा है। वह तो अजीब है कि जो देश ओसामा बिना लादेन और मुल्ला उमर को पनाह देता है, वही पीड़ित होने का दावा कर रहा है। पाकिस्तान में हाफिज सईद जैसे आतंकी बैठकर आतंकवादी गतिविधियां चला रहे हैं।